किसानों को रासायनिक कीटनाशकों का उपयोग कम करने की दी गई सलाह..
गुना l भारत सरकार, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के केन्द्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबन्धन केन्द्र, मुरैना के श्री सुनीत कुमार कटियार, वनस्पति संरक्षण अधिकारी, श्री अभिषेक सिंह बादल, सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी एवं कृषि विज्ञान केंद्र गुना के श्री बीएल प्रजापति, वैज्ञानिक, द्वारा गुना जिला के आरोन ब्लॉक में विभिन्न फसलों जैसे बैगन, मिर्च, भिंडी आदि पर संयुक्त सर्वेक्षण किया गया।
सर्वेक्षण के दौरान विभिन्न फसलों में मुख्य रूप से चूसने वाले कीटों का प्रकोप पाया गया, जिनके लिए किसानों को एकीकृत नाशीजीव प्रबन्धन तकनीकी के तहत पीला और नीला चिपचिपा प्रपंच लगाने तथा नीम के तेल या नीम के अर्क का छिडकाव करने की सलाह दी गई। साथ ही किसानों को रासायनिक कीटनाशकों का उपयोग कम करने की सलाह दी गई।