औचक निरीक्षण में अनिमितता मिलने पर न्यू शाह बीज भण्डार को किया गया सील

सिंगरौली / उपसंचालक कृषि आशीष पाण्डेंय ने बताया कि जिले में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता है । जिले के किसान विभिन्न समितियों एवं मार्कफेड केन्द्रों से उर्वरक प्राप्त कर सकते ह। उन्होने बताया कि जिलें के मार्कफेड गोदामों एवं समितियों में यूरिया 2140 मे. टन, डी.ए.पी. 582 मे. टन एवं एस.एस.पी. 200 मे. टन उपलब्ध है। तथा 2 दिवस के अन्दर लगभग 1300 टन एन.पी.के. की रैक जिले को प्राप्त हो रही है। एवं 2700 मे. टन डी.ए.पी. एवं टी.एस.पी. की 1 रैक 1 सप्ताह के अन्दर जिले को प्राप्त हो जायेगी। विभाग द्वारा लगातार खाद एवं बीज दुकानों का निरीक्षण कर जॉच की ज रही है। इस सम्बन्ध उन्होंने बताया कि न्यू शाह बीज भण्डार दुकान को सील किया गया है एवं प्रशान्त बीज भंडार बैढन एवं अरविन्द सीड स्टोर बैढन का क्रय-विक्रय प्रतिबंधित करते हुए इस सम्बन्ध में जवाब चाहा गया है । जवाब आने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेंगी।