मध्य प्रदेश सरकार पी एम मोदी के विजन को आगे बढ़ाने के लिए कृत संकल्पित है
भोपाल/ग्वालियर/मुरैना। 2030 तक भारत में 40% ऊर्जा का उत्पादन गैरपरंपरागत स्रोतों से करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना को बढ़ाने के मिशन के तहत मध्य प्रदेश में डॉक्टर मोहन यादव की सरकार ने कमर कस ली है। सरकार पीएम मोदी के संकल्पों और विजन को आगे बढ़ाने के लिए कृत संकल्पित है। यह कहना है मध्यप्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला का। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी के विजन को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला एक दिवसीय प्रवास पर मुरैना जिले पहुंचे। मंत्री शुक्ला ने मुरैना के बहररा में स्थापित हो रहे 1400 मेगावाट सोलर पार्क का निरीक्षण कर पर्यावरण की दृष्टि से सोलर पार्क में वृक्षारोपण किया। मंत्री शुक्ला ने अधिकारियों से कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा करना हम सब का दायित्व है। गैरपरंपरागत स्रोतों से बिजली उत्पादन का जो लक्ष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तय किया है। उसको पूरा करना हम सब का दायित्व है।इसमें मध्यप्रदेश सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।
निरीक्षण के दौरान मंत्री शुक्ला ने संबंधित अधिकारियों से सोलर पार्क को लेकर विस्तृत चर्चा की और नियत समय अवधि में शीघ्र ही सोलर पार्क से बिजली का उत्पादन हो सके। इस के निर्देश दिए।