ग्वालियर-चंबल संभाग में अरहर की पूसा-16 किस्म को बढ़ावा

ग्वालियर l मौजूदा खरीफ मौसम में ग्वालियर जिला सहित ग्वालियर व चंबल संभाग के अंतर्गत दलहन उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा। दलहन के तहत खास तौर पर अरहर की पूसा अरहर- 16 किस्म का बड़े पैमाने पर उत्पादन करने का कार्यक्रम तैयार किया गया है। दोनों संभागों में कुल मिलाकर 4 हजार 310 हेक्टेयर रकबे में अरहर की पूसा-16 किस्म उगाने का कार्यक्रम बनाया गया है। इसके लिए जिलेवार बीज की व्यवस्था भी कर ली गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्वालियर संभाग के ग्वालियर जिले के अंतर्गत 500 हेक्टेयर रकबे में पूसा अरहर-16 प्रस्तावित की गई है। इसी तरह शिवपुरी जिले मे 650 हेक्टेयर, गुना में 500 हेक्टेयर, दतिया जिले में 500 हेक्टेयर व अशोकनगर जिले में 510 हेक्टेयर रकबे में अरहर की पूसा-16 किस्म की बोवनी का लक्ष्य रखा गया है।
चंबल संभाग के अंतर्गत मुरैना जिले में 600 हेक्टेयर, भिण्ड में 550 हेक्टेयर एवं श्योपुर जिले में 500 हेक्टेयर क्षेत्र में अरहर की पूसा-16 किस्म उगाने का कार्यक्रम बनाया गया। दोनों संभागों के सभी जिलों में इसके बीज की पूर्ति बीज उत्पादक समितियों के माध्यम से की जाएगी।