भिंड l नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने अपने भाई एवं अनेक जनप्रतिनिधियों के साथ जनक गार्डन ग्वालियर रोड़ मेहगांव में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत अपनी माताश्री श्रीमती रामश्री शुक्ला के नाम पौधारोपण किया। नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने पौधरोपण कर नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि पेड़ों से मानव जीवन का अस्तित्व है, पेड़ हम सभी के जीवन रक्षक हैं। पेड़ वातावरण के तापमान को कम करते हैं और हमें एक सुंदर और स्वच्छ प्राणवायु प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी यदि आज पेड़ लगाएंगे तो हमारी आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित होगा। उन्होंने कहा कि पेड़ों के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। हम सभी को जागरूक होना होगा और अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे, ताकि भविष्य में मानव जीवन के लिए उत्पन्‍न होने वाले जलवायु परिवर्तन के खतरे को रोका जा सके और पृथ्वी पर जीवन को एक सुरक्षित भविष्य दिया जा सके इस मौके पर राजेश शुक्ला पूर्व महाधिवक्ता मध्यप्रदेश उच्चन्यायालय कौशल उर्फ लला मिश्रा मंडल उपाध्यक्ष रामसेवक राठौर केशव राठौर पार्षद मुन्नी नरवरिया अनूप लहारिया राजेश त्यागी ह्रदेश त्यागी शिवप्रताप सिंह भदौरिया जोगेंद्र सिंह राठौर रामू जादोंन रामभुवन परमार कालीचरण शाक्य मंडल महामंत्री रामभरोसे जाटव सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।