ऑस्कर के लिए खत्म नहीं हुई भारत की उम्मीद

भारत के लिए आस्कर पाने की उम्मीद अभी भी बनी हुई है, क्योंकि गुनीत मोंगा कपूर द्वारा निर्मित लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म 'अनुजा' इस श्रेणी में चयनित हुई है। यह फिल्म वस्त्र उद्योग में बच्चों के श्रम की समस्या को बयां करती है। इसमें अभिनेता नागेश भोंसले जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है। ऑस्कर अकादमी सदस्य उज्ज्वल निरगुडकर ने कहा, "मैं खुश हूं कि लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म 'अनुजा', 180 शॉर्ट फिल्मों में से चयनित हुई है। गुनीत मोंगा इस फिल्म की कार्यकारी निर्माता हैं और इसमें कई भारतीय कलाकारों का योगदान है। यह दिखाता है कि भारतीय प्रतिभा को वैश्विक स्तर पर पहचाना जा रहा है।"