नाराज कार्यकर्ताओं ने किया केंद्रीय मंत्री सिंधिया के महल का घेराव

ग्वालियर l भाजपा की पांचवीं लिस्ट जारी होते ही भाजपा नेताओं के बीच बवाल मच गया हैl ग्वालियर में टिकट वितरण से नाराज नेता .पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल के समर्थकों ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल का घेराव किया हैl सैकड़ों की संख्या में समर्थक यहां जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं l इन कार्यकर्ताओं की महल के सुरक्षा गार्ड्स से भी भिड़ंत हुई है l इस बीच महिलाओं ने महल के पहले चेक पॉइंट पर जबर्दस्ती अंदर घुसने की कोशिश कीl महिला समर्थकों ने यहां मुख्य दरवाजे के सामने जमीन पर बैठकर धरना शुरू कर दिया है l मुन्ना लाल गोयल ग्वालियर पूर्व से विधायक थे जहां उनकी टिकट काटकर पूर्व मंत्री माया सिंह को दे दी गई है जिसके चलते गोयल के समर्थक नाराज हैं और वह टिकट बदलने की मांग कर रहे हैंl