सर्व विप्र महासभा की बैठक में तानाशाही का मुद्दा गरमाया

नर्मदापुरम/सर्व विप्र महासभा की बैठक प्रदेश कार्यालय आर सी सी मॉल कोठीबाजार में प्रदेश अध्यक्ष मुकेश दुबे की अध्यक्षता में सम्पन हुई l बैठक में परशुराम समिति के द्रारा कई वर्षों से जयंती बना के चली आ रही है तो नाम क्यो बदला किसके कहने से, दो दिन पहले बैठक गीता मैरिज में हुई किसी छूट राजनेता ने की जिसमें शहर के वरिष्ठ के रह कर एक इटारसी के व्यक्ति की अध्यक्षता में बोलता है की हमें किसी की जरूरत नही जिसको आना है आये इतना घमण्ड से अपने स्वर में बोल रहा था पर शहर के वरिष्ठ जन ने कोई प्रतिक्रिया नही दी है l शहर में बाहर के व्यक्ति को इतना सर पर बैठाया है शर्म आना चाहिए उन लोगो को भी जो वह मोजूद थे हल्के राजनीतिक लोग समाज की बात करते है खुद अपने गिरेवान में झांक कर देखे अब सब ने कमर कस ली है अच्छे से उत्तर देंगे शहर में इनके चहरे सामने लाएंगे एक यह विषय चर्चा का बना हुआ है शहर के ब्राह्मण को बाहरी व्यक्ति ज्ञान देगा यह नही होने देंगे प्रदेश अध्यक्ष मुकेश दुबे ने अपने उद्धबोधन में जानकारी लगने के बाद यह मुद्दा उठाया l
बैठक में सभी के निर्णय हुआ कि परशुराम जयंती पर सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा l बैठक में राजीव दुबे , के एन मिश्रा, सुकान्त दुबे, जितेंद्र शर्मा, सौरभ नायक रवि तिवारी,नवीन थापक, अनुपम जोशी रत्नेश दुबे नेहा तिवारी ,रंजना थापक शिखा दुबे ,मोनिका जोशी,जूही दुबे अधि उपस्थित रहेl