भोपाल l विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी हैl दोनों ही राजनैतिक दलों से टिकट के दावेदारों की सक्रियता ने राजनैतिक वातावरण में हलचल पैदा कर दी है l आरक्षित होने की वजह से क्षेत्र के कद्दावर नेता अपने अपने खेमे के नेता को टिकट दिलाने की चर्चा तो करते हैं लेकिन खुलकर वकालत करने की जहमत नहीं उठाते हैं l विधायक विष्णु खत्री दो बार से लगातार चुनाव में जीत दर्ज करा रहे हैं यही वजह है कि विधायक विष्णु खत्री की दावेदारी भाजपा में सबसे मजबूत है l क्षेत्र में निरंतर सक्रिय भी रहते हैं और कार्यकर्ता को हमेशा प्राथमिकता देते हैं, 1998 के बाद से कांग्रेस यहां अपनी वापसी नहीं कर पाई है, 1998 में जोधाराम गुर्जर कांग्रेस से  विधायक चुने गए थे l उसके बाद से ही बैरसिया विधानसभा क्षेत्र पर भाजपा का कब्जा बरकरार है l भाजपा में विधायक विष्णु खत्री के अलावा दो अन्य दावेदारों के नाम भी चर्चा में बने हुए हैंl  किशन सूर्यवंशी जो वर्तमान में नगर निगम अध्यक्ष हैं,  सहज और सरल किशन सूर्यवंशी की दावेदारी भी अपने आप में मजबूत हैl  वही अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व महामंत्री और कई वर्षों तक अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यालय मंत्री रहे रामप्रकाश बंशकार का नाम भी बैरसिया विधानसभा क्षेत्र के लिए यकायक चर्चा में आया है l वह भी निरंतर सक्रिय रहते हैं शायद उनकी यही सक्रियता उनकी दावेदारी को भी मजबूत कर रही है l बात कांग्रेस की करें तो कांग्रेस में पिछला विधानसभा चुनाव लड़ चुकी जय श्री हरिकरण की दावेदारी मजबूत हैl  वह पिछले चुनाव में पराजित होने के बावजूद भी क्षेत्र में निरंतर सक्रिय रही हैं उनकी यही सक्रियता उन्हें एक बार फिर टिकट दिलाने में मदद कर सकती हैंl वहीं सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में लगभग दो दशकों से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले राम भाई मेहर भी कांग्रेस से टिकट के प्रबल दावेदार हैl वह हमेशा लोगों की सेवा में सक्रिय रहते हैं l पिछले दो-तीन विधानसभा चुनाव से उनका नाम दावा मजबूत रहा है लेकिन उन्हें अब तक  टिकट नहीं मिल सकी है l अब देखना यह है कि भाजपा और कांग्रेस अपने किन दावेदारों को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारेगी फिलहाल टिकट के लिए संघर्ष प्रारंभ हो चुका है l