एक्सटेंशन एजुकेशन इंस्ट्टियूट आणंद और कृषि विज्ञान केन्द्र बुरहानपुर के सहयोग से आरसेटी बुरहानपुर में जिले के विभिन्न विभाग के प्रसार कर्मचारियों का रिसेन्ट एक्सटेन्शन एप्रोचेस एण्ड इनोवेटिव आईडियास फॉर इन्टरप्रिनियरशीप डेवलपमेन्ट इन एग्रीकल्चर एण्ड अलाईट सेक्टर पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 29 मई से 31 मई, 2023 तक आयोजित रहेगा। कार्यक्रम के शुभारंम अवसर पर उपसंचालक उद्यानीकि श्री डी.एच.चौहान, डीपीएम एसआरएलएम श्रीमती संतमति खलको, आरसेटी निदेशक श्री गोपाल कृष्ण गोखले, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र बुरहानपुर श्री भूपेन्द्र सिंह, कोर्स डायरेक्टर ई ई आईं आणंद गुजरात डॉ ए.पी. निमाना उपस्थित रहे। डॉ रवि कुमार ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए ग्रूप लेड एक्सटेन्शन, मार्केट लेड एक्सटेन्शन, पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशीप, एग्रो टूरिज्म, फार्मर प्रोडूसर ऑर्गेनाईजेशन, कृषि मंे सोशल मीडिया का उपयोग और इन्टरप्रिनियरशीप डेवलपमेन्ट के बारे में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जिले के किसानों के लिए महत्वपूर्ण होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि विभाग उद्यानिकी विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र, आरसेटी बुरहानपुर, आत्मा आगा खाँ और इफिकोर एन जी ओ के 35 प्रसार कर्मी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन कोर्स कॉर्डिनेटर श्री अमोल देशमुख द्वारा किया गया।