कृषि मंत्री कमल पटेल पहुंचे सलकनपुर देवी धाम

भोपाल /बुधनी। मां बिजासन सलकनपुर "देवीलोक" स्थापना के भूमि पूजन कार्यक्रम में साधु संतों के साथ कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल शामिल हुए। देवी लोक की स्थापना के प्रेजेंटेशन के साथ कृषि मंत्री पटेल ने साधु संतों के साथ देवी लोक पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।