श्योपुर कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा ने कहा है कि चंबल सूक्ष्म सिंचाई परियोजना अंतर्गत कंमाड क्षेत्र के ग्रामों में किसानों को स्प्रीकंलर सिंचाई पद्धति अपनाने के लिए जागरूकता कैम्प लगाये जायें तथा किसानों को स्प्रीकंलर के माध्यम से सिंचाई के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करने का कार्य किया जायें, इसके लिए कृषि अभियांत्रिकी विभाग सहित अन्य योजनाओं के माध्यम से किसानों को स्प्रीकंलर खरीदने हेतु अनुदान भी दिलाया जायें। वे आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।

बैठक में एसडीएम श्री बीएस श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर श्री संजय जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की समीक्षा भी की गई।

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा ने कृषि विभाग, उद्यानिकी तथा जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि संयुक्त रूप से अभियान चलाकर चंबल सूक्ष्म सिंचाई परियोजना अंतर्गत आने वाले ग्रामों में इस प्रकार के शिविर लगाये जायें तथा चंबल सूक्ष्म सिंचाई परियोजना की उपयोगिता के बारें में जानकारी प्रदान करते हुए स्प्रीकंलर के माध्यम से खेतो में सिंचाई करने हेेतु प्रेरित किया जाये।

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा ने मत्स्य विभाग के सहायक संचालक श्री बीपी झसिया को निर्देश दिये कि मत्स्यपालन अंतर्गत कैज कल्चर को बढावा दिया जायें, इससे मत्स्यपालन के तहत अधिक उत्पादन होता है। उन्होने निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का निराकरण सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ किया जायें। सभी विभागीय अधिकारी अपनी विभागीय ग्रेडिंग में ए-ग्रेड का लक्ष्य पूर्ण करें। विभागीय अधिकारी शिकायतों का त्वरित रूप से निराकरण करें तथा शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल एल-1 स्तर पर उचित जवाब भरें। उन्होने निर्देश दिये कि 50 दिवस से अधिक लंबित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित किया जायें। विभागीय अधिकारी कोर्ट प्रकरणों में जवाब दावे समय सीमा में प्रस्तुत करें तथा उसकी प्रति संबंधित शाखा को उपलब्ध कराई जायें।