सागर l नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के निर्देश पर लोगडिया समाज के परिवारों को जो अस्थाई रूप से झुगियां बनाकर निवास कर रहे थे उनके लिए स्थाई शासकीय भूमि उपलब्ध कराने हेतु एसडीएम रोहित बम्होरे द्वारा उनके बीच जाकर आपसी सामूहिक सहमति से भूमि का चयन किया गया। सभी परिवारों को सरकार की ओर से आवासीय भू-खंड उपलब्ध कराया जाएगा। उन्हें आवासीय योजना का लाभ दिया जाएगा, इससे लगभग 60 परिवार लाभान्वित होंगे। पिछले दिनों एक शासकीय कार्यक्रम में सभी परिवारों ने मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह से मिलकर सहायता मांगी थी। जिसके बाद मंत्री श्री सिंह ने एसडीएम रोहित बम्होरे को भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद आज एसडीएम श्री बामोरे ने स्वयं जाकर भूमि चयनित की। मौके पर साथ में सीएमओ बांदरी राजेश मेहेतल और नायब तहसीलदार कमलेश सतनामी भी उपस्थित थे।