सीहोर l उप संचालक किसान कल्याण कृषि विकास विभाग के केके पाण्डे ने बताया कि बीज गुण नियंत्रण अंतर्गत जिले में 15 बीज केन्द्रों से बीज नमूना प्रशिक्षण में फेल होने पर बीज लाइसेंस के निलंबन निरस्त की कार्रवाई की गई है। जिले में वेदांत ट्रेडर्स बकतरा, एस आर कृषि सेवा केंद्र बकतरा, जय नमामि कृषि सेवा केंद्र भैरूंदा, पटेल कृषि एंड हार्डवेयर पिपलिया मीरा, सिटोलिया कृषि सेवा केंद्र रेहटी, मां लक्ष्मी कृषि सेवा केंद्र लाडकुई, राजपूत ट्रेडर्स गोपालपुर, जय बलराम बेदखेड़ी आष्टा, प्राथमिक बीज उत्पादक एवं विपणन संघ मर्यादित नौगांव, राजेश कृषि सेवा केंद्र भैरूंदा, सांई कृपा कृषि सेवा केंद्र भैरूंदा, सांई कृपा कृषि सेवा केंद्र रेहटी, किसान कृषि सेवा केंद्र रेहटी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखंड सीहोर के बीज लाईसेंस निलंबन एवं रिरस्त की कार्रवाई की गई है। इन केन्द्रों से घान, मक्का, गेहूं और चना बीज के नमूने लिये गये जो परीक्षण में अमानक पाये गये है।