दो की मौत, तीन गंभीर, एक दर्जन लोग घायल, अस्पताल में भर्ती

भोपाल l आज दोपहर में एक स्कूल बस ने बाणगंगा चौराहे पर रेड सिग्नल पर खड़े लोगों को पीछे से टक्कर मार दी। इसमें एक लेडी डॉक्टर समेत दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताते हैं स्कूल बस एक शादी समारोह से लौट रही थी। इसमें कई महिलाएं सवार थीं। हादसे की वजह ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। हादसे के पहले ड्राइवर हटो-हटो चिल्ला रहा था, लेकिन देखते-देखते ही भीषण दुर्घटना हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कूल बस की रफ्तार बहुत तेज थी। सिग्नल पर रेड लाइट थी। बस बाणगंगा घाटी से नीचे उतरते हुए एक दर्जन से अधिक वाहनों को अपनी चपेट में लिया। एक लेडी डॉक्टर बस के नीचे फंसकर आगे तक घिसटती रही। मौके से दो लोगों के शव को बाहर निकाला गया। हादसे में आयशा खान नामक बीएएमएस डॉक्टर की मौत हो गई। आयशा जेपी हॉस्पिटल में इंटर्नशिप कर रही थीं। डॉक्टर हॉस्पिटल से घर लौट रही थीं। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गईं। आयशा के पिता जाहिद खान जबलपुर में इंडियन बैंक में मैनेजर हैं। आयशा का एक छोटा भाई है। अगले महीने 14 जून को आयशा की शादी थी। मां रिश्तेदारों को कार्ड बांट रही थीं, इसी दौरान बेटी की मौत की सूचना मिली।
हादसे में गंभीर रूप से घायल रईस और फिरोज मजदूर हैं। वे एक ही बाइक पर सवार थे। उन्हें पहले हमीदिया अस्पताल ले जाया गया था। फिर परिजन प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए। बस का फिटनेस प्रमाणपत्र नवंबर 2024 में ही समाप्त हो गया था इसके बावजूद वो सड़क पर धड़ल्ले से चल रही थी l ये बस IPS स्कूल में पंजीकृत है l पुलिस का कहना है कि संबंधित स्कूल को भी नोटिस जारी कर बस के फिटनेस सर्टिफिकेट के बाबत जानकारी ली जाएगी l बस बाणगंगा घाटी से ऊपर से नीचे की ओर आ रही थी इसी दौरान उसका ब्रेक फेल हुआ है l आरटीओ के अनुसार, बस का फिटनेस, इंश्योरेंस और पीयूसी एक्सपायर हो चुका था। बस का फिटनेस नवंबर 2024 में ही एक्सपायर हो गया था। इसके बावजूद इसे सड़क पर चलाया जा रहा था। बस आईपीएस स्कूल में रजिस्टर्ड थी। उन्होंने कहा कि संबंधित को नोटिस देकर पूछताछ की जाएगी कि बस सड़क पर क्यों चल रही थी?