इंदौर l राजा रघुवंशी हत्याकांड में आज राज और सोनम को किराए का मकान दिलाने व सबूत मिटाने वाले प्राॅपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स की जमानत शिलांग हाईकोर्ट से हो गई है। सरकारी वकील ने उसकी जमानत का विरोध भी किया था कि आरोपी ने सबूतों के साथ छेड़छाड़ की है। उसे जमानत नहीं दी जाए। गुरुवार को सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। आज उसे जमानत दे दी गई। केस में पहले फ्लैट मालिक लोकोंद्र सिंह तोमर और सुरक्षागार्ड बलबीर सिंह की जमानत हो चुकी है। तीन आरोपियों की जमानत होने पर राजा रघुवंशी के परिजनों ने आपत्ति ली है।