फिर सड़क पर आई करणी सेना हरदा विवाद ने पकड़ा तूल

रतलाम में आज करणी सेना ने जोरदार प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में करणी सैनिक नेहरू स्टेडियम में एकत्र हुए और वहां से रैली के रुप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। अपर कलेक्टर को मुख्यमंत्री, एसपी और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में हरदा मामले की न्यायिक जांच कराने, रतलाम एएसपी को सात दिन में हटाने समेत कई मांगें की गईं। ऐसा नहीं होने पर दोबारा बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई। करणी सेना ने यह भी मांग की है कि जब तक जांच पूरी न हो, तब तक हरदा के एसपी, कलेक्टर और संबंधित थाना प्रभारी को प्रशासनिक दायित्वों से हटाया जाए। साथ ही जीवन सिंह शेरपुर पर हमला करने वाले पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया जाए। उन्होंने छात्रावास व आम नागरिकों के साथ की गई बर्बरता, गाड़ियों को नुकसान और शांतिपूर्ण आंदोलन पर हमला करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की। हरदा प्रकरण में जिन निर्दोष व्यक्तियों पर झूठे मामले दर्ज किए गए हैं, उन्हें तत्काल वापस लिया जाए।