गुना l केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्रीभारत सरकार श्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा आत्मा योजनांतर्गत दो दिवसीय कृषि विज्ञान मेला एवं मिलेट मेला का उद्घाटन हितग्राही सम्मेलन एवं हितलाभ समारोह के साथ दिनांक 07 फरवरी 2024 को सी.एम. राईज स्कूल प्रांगण बमौरी में किया जावेगा।

उप संचालक किसान कल्‍याण तथा कृषि विकास ने बताया कि दो दिवसीय किसान मेले में किसानों को आधुनिक खेती की जानकारी कृषि वैज्ञानिकों द्वारा दी जावेगी। फसल विविधिकरणज्वारबाजरा मोटे अनाज की फसलेंउद्यानिकी फसलेंपशुपालनप्राकृतिक कृषि के बारे में भी बताया जायेगा। मेले में खादबीजदवाईकृषि यंत्र कंपनियों द्वारा प्रदर्शनी लगाकर किसानों को तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराई जावेगी। प्रगतिशील किसानों को आत्मा योजनांतर्गत पुरस्कारों से पुरस्कृत भी किया जावेगा। विभागों द्वारा विभागीय प्रदर्शनी लगाकर शासन की हितग्राही योजनाओं की जानकारी भी मेले में दी जावेगी। कृषि विभाग द्वारा किसान भाईयों को अधिक से अधिक किसान मेले में सम्मिलित होकर लाभ लेने का आग्रह किया गया है।