मोहम्मद युनुस के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए बीएनपी के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने कहा कि इसमें देश को लोकतंत्र की ओर ले जाने का कोई रोडमैप नहीं था। उन्होंने उम्मीद जताई कि अंतरिम सरकार जल्द ही सभी सियासी दलों से बातचीत शुरू करेगी। फखरुल ने का कि (यूनुस के भाषण में) सुधार की बातें की गईं, लेकिन वे जल्दी लागू नहीं हो सकतीं। हालांकि उन्होंने स्थिति में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद जताई। उनके मुताबिक, चुनाव के समय का फैसला राजनीतिक मामला है और इसके लिए सरकार को राजनीतिक दलों से चर्चा करनी होगी।