मुंबई । बेबी जॉन’ में अहम भूमिका निभाने वाले राजपाल यादव ने फिल्म के प्रदर्शन को लेकर अपनी राय रखी। उन्होंने बताया कि फिल्म अच्छा प्रदर्शन क्यों नहीं कर पाई। राजपाल यादव ने बॉलीवुड बबल से बातचीत में कहा कि ‘बेबी जॉन’ हर तरह से एक अच्छी फिल्म थी, लेकिन यह सफल नहीं हुई, क्योंकि यह तमिल फिल्म ‘थेरी’ की रीमेक थी। राजपाल ने कहा, "अगर यह रीमेक नहीं होती, तो यह मेरे 25 साल के करियर की सबसे अच्छी फिल्म होती, लेकिन चूंकि विजय ने इसे बनाया था, इसलिए दर्शक इसे पहले ही देख चुके थे। चूंकि यह रीमेक थी, इसलिए इसने फिल्म के बॉक्स ऑफिस को प्रभावित किया।"