बड़वानी / कृषक श्री अजय पिता श्रीकृष्ण तिवारी ग्राम देवला द्वारा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड ठीकरी को निर्माता कंपनी बायर क्रॉप साईस प्रायवेट लिमिटेड थाने (महाराष्ट्र) का उत्पादित मक्का बीज किस्म डीकेसी-9126 के पौधों में भुट्टे नही आना, भुट्टों में दाना नही भरना, भुट्टों में दाना कम भरना एवं भुट्टों का आकार छोटा रहना संबंधी शिकायत की गई। शिकायत की जॉच हेतु जिला स्तरीय गठित दल द्वारा किसान के खेत का 11 सितम्बर 2023 को निरीक्षण किया गया। जॉच प्रतिवेदन के आधार पर एवं किसान के कथन अनुसार निर्माता कंपनी बायर क्रॉप साईस प्रायवेट लिमिटेड थाने (महाराष्ट्र) के गुण नियंत्रक श्री सुधीर इरपिन निवासी हैदराबाद एवं बीज विक्रेता श्री विशाल पिता कैलाश मालवीया निवासी दवाना के विरुद्ध पुलिस थाना ठीकरी में बीज निरीक्षक श्री रमेशचन्द्र ठाकुर ठीकरी द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 व बीज अधिनियम 1966 की धारा 6 (ए) व 7 (ए), (बी), बीज (नियंत्रण) 1983 के खण्ड 8 (ए) एवं भारतीय दंड संहिता की धारा 420 भादवि के तहत एफआईआर दर्ज करवाई गई ।