शिवपुरी / विकासखण्ड बदरवास के पांच फर्मों पर उपस्थित बीज प्रदायक संस्था नाजीबिडू सीड्स लिमि. तेलंगाना, एनएससी लखनऊ, यूनिसेन एग्रीटेक प्रा.लि.विजयनगर बैंगलोर कर्नाटक, सुपर प्लस एग्रो इंडस्ट्रीज निजामाबाद तेलंगाना के सरसों के बीज के नमूने प्रयोगशाला में परीक्षण के दौरान अमानक स्तर के पाए जाने पर संबंधित लॉट के बीज का क्रय, विक्रय, परिवहन एवं भण्डारण तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक एवं अनुज्ञापन अधिकारी  यू.एस.तोमर ने बताया कि उर्वरक नियंत्रण आदेश 1983 के तहत बदरवास के लॉट नम्बर जे.टी.डब्ल्यू-267786, एबीरोड बदरवास स्थित श्रीअग्रसेन क्लीनिक के लॉट नम्बर 23877व्हीएच, मै.साक्षी कृषि सेवा केन्द्र बदरवास के लॉट नम्बर एसपीए0048बी तथा एसपीए006861 के सरसों के बीज का जिले में क्रय, विक्रय, परिवहन एवं भण्डारण तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया है।