किसानों को खरीफ सीजन में पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज उपलब्ध रहेगा

सीहोर l किसान को खेती के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज विक्रय के लिए उपलब्ध रहेगा। किसान भाई अपनी पसंद का सोयाबीन बीज समितियों में आवश्यकतानुसार बुक कराये। और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा को अपनाएं। खरीफ सीजन में खाद एवं बीज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। किसानों को खाद-बीज की उपलब्धता में कमी नहीं आने दी जाएगी। अमानक खाद-बीज अथवा कीटनाशक विक्रय होता है तो उसकी जानकारी उनको उपलब्ध कराएं, तत्काल कार्रवाई की जाएगी। कृषि विभाग को निर्देशित किया कि अमानक खाद-बीज एवं कीटनाशक बिक्री के मामलों में तत्परता से कड़ी कार्रवाई की जाए। रासायनिक खाद एवं कीटनाशकों के दुष्परिणामों को देखते हुए प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा एवं शीघ्र ही बड़े पैमाने पर प्राकृतिक खेती की शुरुआत की जाएगी।
बेमौसम बरसात से कृषि उपज मंडियों में रखे अनाज को नुकसान न पहुंचे, इस बात के दृष्टिगत मंडियों में शेड्स की संख्या बढ़ाई जाएगी। किसान के हित में हर कदम उठाए जाएंगे। किसानों के हित में सिंचाईं का रकबा भी निरंतर बढ़ाया जा रहा है। किसानों को वाजिब मूल्य पर खाद एवं बीज उपलब्ध हो, इसके लिए भी पूरी गंभीरता से प्रयास किए गए हैं।