हम सबको अमर शहीद हवलदार पवन सिंह पर है गर्व - मंत्री श्री शुक्ला

भिंड l नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने भिण्ड जिले की विकासखण्ड मेहगांव के ग्राम कुपावली निवासी अमर शहीद श्री पवन सिंह भदौरिया की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह भदौरिया, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिंह नरवरिया, सीआरपीएफ डीआईजी श्री राजकुमार निगम, कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव, एसडीएम मेहगांव श्री नवनीत शर्मा, भूतपूर्व सैनिक श्री राकेश कुशवाह, श्री अरविन्द्र सिंह तोमर, श्री सुनील शर्मा, भूतपूर्व सैनिक सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिकों ने अमर शहीद श्री पवन सिंह भदौरिया के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में कोबरा ट्रेनिंग कैम्प के दौरान नक्सलियों द्वारा किए गए हमले में शहीद भिण्ड जिले के ग्राम कुपावली के निवासी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवान हवलदार श्री पवन सिंह भदौरिया की प्रथम पुण्यतिथि एवं श्रद्धांजलि सभा के दौरान नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने अमर शहीद श्री पवन सिंह भदौरिया के पिता श्री राजकुमार सिंह भदौरिया, माता श्रीमती शकुन देवी एवं उनकी पत्नी वीरनारी आरती भदौरिया को कुल एक करोड़ रूपये की राशि के तीन चौक दिए।
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अमर शहीद हवलदार श्री पवन सिंह भदौरिया के सर्वोच्च बलिदान के लिए देश सदैव उनका ऋणी रहेगा, समस्त भिण्ड वासियों को उनपर गर्व है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में शहादत देने वाले अमर शहीद श्री पवन सिंह भदौरिया के माता-पिता को नमन करता हूं जिन्होंने ऐसे वीर सपूत को जन्म दिया।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह भदौरिया ने श्रद्धाभाव अर्पित करते हुए कहा कि अमर शहीद श्री पवन सिंह भदौरिया ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, ऐसे वीर बलिदानी का ऋण कभी नहीं चुकाया जा सकता।
कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि वीरता का परिचय देते हुए देश के लिए अपनी जान की आहुति देकर अमर शहीद हवलदार श्री पवन सिंह भदौरिया ने भिण्ड जिले के साथ-साथ पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।
सीआरपीएफ डीआईजी श्री राजकुमार निगम ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जीवन में बहुत ही कम अवसर मिलता है कि आप शहीद पद को ग्रहण कर सकें या पा सकें। यह पद बहुत ही विर्लय होता है। ये उन माता-पिता का अत्यंत पुण्य है वो बहुत ही भाग्यशाली हैं जिनकी संतान शहीद पद से सम्मानित होती है। ये किसी गांव, जिला, प्रदेश का सम्मान नहीं है यह पूरे राष्ट्र का सम्मान है। उन्होंने अमर शहीद श्री पवन सिंह भदौरिया के चरणों में नमन करते हुए कहा कि उन्होंने बहुत ही बहादुरी के साथ छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले का सामना कर लोहा लिया। बड़ी बहादुरी के साथ नक्सलियों को मारते हुए अपने प्राणों की आहुति दी।
उपस्थित सभी लोगों द्वारा अमर शहीद हवलदार श्री पवन सिंह भदौरिया को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान भारत माता की जय व शहीद पवन सिंह भदौरिया अमर रहें से ग्राम कुपावली गूंज उठा।