सागर जिले के खुरई विधानसभा सीट पर अभी बीजेपी का कब्ज़ा है । यहां से विधायक हैं भूपेंद्र सिंह ठाकुर, जो वर्तमान में मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री हैंl मंत्री  भूपेंद्र सिंह कांग्रेस के अरुणादय चौबे को अब तक दो बार पराजित चुके हैं l कांग्रेस के बड़े नेताओं से नाराज अरुणोदय चौबे कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके हैं । ऐसे में कांग्रेस के सामने संकट यही है कि विधानसभा चुनाव में मंत्री भूपेंद्र सिंह जैसे कद्दावर नेता के खिलाफ किसे टिकट दें। इधर, भारतीय जनता पार्टी की तरफ से एक ही नाम मंत्री भूपेंद्र सिंह का है।

गौरतलब हो कि भूपेंद्र सिंह और अरुणोदय चौबे में पिछले दो चुनावों से मुकाबला होता चला आ रहा है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खासम खास मंत्री भूपेंद्र सिंह के कारण खुरई क्षेत्र महत्वपूर्ण माना जाता है और दोनों ही दलों की नजरें विधानसभा क्षेत्र पर है । कांग्रेस के कई पार्षद कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके हैं । कई दिग्गज कांग्रेसी इस्तीफा दे चुके हैं या फिर वह कांग्रेस से दूरी बना चुके हैं । अब कांग्रेस के सामने संकट यही है कि वह मैदान में किस से उतारे ? जहां तक भूपेंद्र सिंह की बात करें तो भूपेंद्र सिंह खुरई विधानसभा क्षेत्र में हजारों करोड़ रुपए के विकास कार्य करा चुके हैं। क्षेत्र के लोगों की हर समस्या के लिए वे हर समय तत्पर रहते हैं । भूपेंद्र सिंह की लोकप्रियता का आलम यह है कि लोग अपने घर परिवार की छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर भी उनके समाधान के लिए मंत्री भूपेंद्र सिंह के पास जाते हैं। भूपेंद्र सिंह क्षेत्र के लोगों को परिवार का हिस्सा मानते हैं और वह उनका सम्मान करते हैं, उनकी भावनाओं का सम्मान करते हैं । अगर खुरई विधानसभा क्षेत्र के लोगों की माने तो मंत्री भूपेंद्र सिंह इस बार खुरई विधानसभा क्षेत्र से बड़ी जीत दर्ज करेंगे करने जा रहे हैं। पिछले वर्ष हुए नगर पालिका चुनाव के दौरान भी खुरई नगर पालिका चुनाव में भाजपा के 32 में से 32 पार्षद चुने गए थे । मंत्री भूपेंद्र सिंह की गिनती उन नेताओं में होती है जो शहर समेत ग्रामीण इलाकों में भी लोकप्रिय है, उनकी इस क्षेत्र में गहरी पैठ हैl  यदि क्षेत्र में जनाधार और लोकप्रियता के आधार पर मूल्यांकन करें तो निश्चित ही भूपेंद्र सिंह सब पर भारी नजर आते हैंl  भूपेंद्र सिंह क्षेत्र के मध्यम वर्ग के व्यक्तियों से होकर किसान, मजदूर ,हरिजन ,आदिवासी, अल्पसंख्यक एवं गरीब तबके के व्यक्तियों से सीधा एवं ठोस संबंध रखते हैंl उनका क्षेत्र में सतत जीवंत संपर्क भी उनके जनाधार का मजबूत कारण माना जाता हैl स्वयं को राजनीति के ग्लैमर से दूर रखने वाले नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह की सोच भी यही है कि जनप्रतिनिधि भी आखिर एक साधारण व्यक्ति होता है फर्क सिर्फ इतना होता है उसे जनता का स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त होता है जिसे वह साधारण आम व्यक्ति बने रहकर भी बरकरार रख सकता हैl  यही वजह है कि भाजपा का यह स्तंभ असाधारण होते हुए भी समाज के  हर वर्ग में साधारण व्यक्ति की तरह ही देखा जाता हैl