सागर l कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने रविवार को अधिकारियों के साथ पहुंचकर खुरई के अतिवृष्टि से हुए प्रभावित विभिन्न ग्रामों का निरीक्षण किया एवं किसान भाइयों से चर्चा की। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री मनोज चौरसिया, तहसीलदार श्री के. इसरार खान सहित अनेक किसान भाई मौजूद थे ।
     कलेक्टर श्री दीपक आर्य रविवार को खुरई के ग्राम झारई, बिलैया, खड़ा खेड़ी, गजर, ऐचनवारा, सब्दा एवं ग्राम कठेली पहुंचे जहां उन्होंने खेतों में पहुंचकर नुकसान हुई फसल को देखा।
      कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने किसान भाइयों से कहा कि आप लोग बिल्कुल निश्चिंत रहें। आपके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विधायक एवं नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह लगातार आपकी चिंता कर रहे हैं। उनके निर्देश पर ही शीघ्र ही मुआवजे की राशि प्रदान की जाएगी।
      कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि विगत दिनों मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बीना में ओला प्रभावित क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए थे कि सर्वे के उपरांत फसल के नुकसान की राशि 32000 रू. हेक्टेयर 50 प्रतिषत से अधिक होने पर प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि सर्वे का कार्य किया जा रहा है। शीघ्र ही सर्वे पूर्ण होने पर फाइनल रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी और आप लोगों को मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि आपकी जो भी फसल का नुकसान हुआ है उसका मुआवजा प्रदान किया जाएगा। कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि आप लोग बिल्कुल चिंतित न हो, शासन प्रशासन आपके साथ है।
       ग्रामवासियों ने कलेक्टर श्री दीपक आर्य से मांग की कि हम लोगों को राशन हेतु राशन की पात्रता पर्ची प्रदान की जाए एवं शीघ्रता से मुआवजा राशि भी दी जाए। उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र अतिशीघ्र आपको मुआवजा राशि एवं शासन के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी।