कृषकगण बीज खरीदते समय पक्का बिल अवश्य लेवे
बुरहानपुर जिले के समस्त किसान बंधुओं से अनुरोध है कि खरीफ 2024 में गर्मी कपास बुवाई की तैयारी चल रही है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग उपसंचालक श्री एम.एस.देवके ने कृषकों के लिए जानकारी दी कि, वर्तमान में जिले का तापमान सामान्य से अधिक है एवं गरम हवाएँ भी चल रही है, इससे कपास बीज के अंकुरण एवं पौधो पर विपरित प्रभाव पड़ता है। जिससे फसल की स्थिति ठीक नहीं रहती है। कपास की बुवाई तापमान कम होने के बाद ही करे। साथ ही समस्त कृषको से अनुरोध है कि कपास बीज के पैकेट पंजीकृत विक्रेताओं से शासन द्वारा निर्धारित (बीजी-1 राशि रू. 635/- एवं बीजी-2 राशि रू.864/- प्रति पैकेट (475 ग्राम) दर पर ही क्रय करे, और समस्त क्रय किये गये आदान सामग्री का पक्का बिल अवश्य प्राप्त करे। किसी भी बीज विक्रेताओं द्वारा निर्धारित दर से अधिक कीमत पर विक्रय किया जाता है, तो उनकी शिकायत विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बुरहानपुर श्री श्रीराम पाटील, मो.नं. 95751-57472 तथा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी खकनार श्री प्रतापसिंह जमरे के मो.नं. 77478-20074 पर कर सकते है।