भोपाल l मध्यप्रदेश में लगभग 6 महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाले है l मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार को लेकर अटकलों का दौर जारी हैl ज़ी न्यूज़ ने अभी हाल में एक ताजा सर्वे दिखाया हैl  उस ओपिनियन पोल की माने तो मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार स्पष्ट बहुमत के साथ बन रही है l इस सर्वे में भाजपा को 119 से 129 सीट मिलना बताया जा रहा है l वहीं कांग्रेस को 94 से 104 और अन्य  को 4 से 9 मिलने की उम्मीद जताई गई है l फेसबुक पर भाजपा प्रवक्ता नेहा बग्गा ने एक पोस्ट की है उस पोस्ट में इस ताजा सर्वे को दिखाया गया हैl बग्गा ने लिखा है कि मध्य प्रदेश में फिर भाजपा सरकार ...,हर घर कमल , घर घर कमल .. दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री अवनीश भार्गव का कहना है कि मध्य प्रदेश में इस बार परिवर्तन होने जा रहा है l कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार ही बनेगीl