भोपाल l विधानसभा चुनाव में भोपाल उत्तर विधानसभा सीट से प्रत्याशी आलोक शर्मा की मुस्लिम समुदाय को लेकर की टिप्पणी पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने नोटिस जारी किया है। आयोग ने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को नोटिस जारी कर 21 दिन में जवाब मांगा है। आलोक शर्मा की मुस्लिम समुदाय को लेकर की गई टिप्पणी के एक वायरल वीडियो पर कांग्रेस नेता अब्बास हफीज ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को शिकायत की थी। जिसके बाद आयोग ने सीएस को जांच कर रिपोर्ट देने नोटिस जारी किया है।