एमपी में लगा BJP के शीर्ष नेताओं का जमावड़ा

भोपाल। विधानसभा चुनाव प्रचार-प्रसार में कई दिग्गज नेताओं के ताबड़तोड़ दौरे जारी है। मतदान के लिए अब मात्र चार दिन ही शेष बचे हैं। सभी 230 सीटों के लिए मतदान एक ही दिन 17 नवंबर को होगा। मतगणना तीन दिसंबर को की जाएगी। चुनाव के लिए सभी राजनैतिक दलों ने कमर कस ली है, चुनाव को लेकर प्रचार तेजी से जोर पकड़ रहा है। गृह मंत्री अमित शाह, सीएम शिवराज के अलावा केंद्रीय मंत्री समेत कई नेता जिलों में आज जनसभा को संबोधित करेंगे।