राजनैतिक गलियारों में सुगबुगाहट तेज, क्या बीजेपी बदलेगी अपने दो मुख्यमंत्री

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी के अंदर बड़े बदलाव की सुगबुगाहट देखी और सुनी जा रही है l आने वाले दिनों में बहुत कुछ बड़ा और चौकाने वाला हो सकता है l सूत्रों की माने तो राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की कुर्सी जा सकती है। राजनैतिक विश्लेषकों का तो यहां तक कहना है कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने खुद कहा है कि वो इस जिम्मेदारी को दोबारा नहीं निभाना चाहते। अब ये अलग बात है कि ये इच्छा उनकी खुद की है या हाईकमान की अनकही सलाह, ये अभी यह साफ नहीं है। लेकिन राजस्थान की तरह ही गुजरात में भी मुख्यमंत्री बदले जा सकते हैं ,ऐसी अटकलें हैं, राजनैतिक गलियारों में चर्चा है l इतना ही नहीं भाजपा उपराष्ट्रपति और राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए चौंकाने वाले नाम लाने की तैयारी कर रही है l नामों की घोषणा के साथ ही विपक्ष के पैरों तले जमीन खिसकती नजर आएगी l