हरदा । हरदा जिले के ग्राम उवा मैं आयोजित मैं आयोजित बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कृषि मंत्री कमल पटेल के समक्ष अजनास के पूर्व सरपंच रामेश्वर  वघेला अपने सैकड़ों  कांग्रेसी समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए । कृषि मंत्री पटेल बघेला समित उनके समर्थकों को बाकायदा पार्टी की सदस्यता दिलाई और सम्मान स्वरूप भाजपा का दुपट्टा पहनाकर उनका पार्टी में आने पर स्वागत किया और उन्हें बधाई दी।*