इंदौर l महू में भाजपा नेता स्थानीय उम्मीदवार की मांग कर रहे है। विधानसभा चुनाव के ठीक पहले पहले महू में  अब की बार स्थानीय उम्मीदवार का पोस्टर लगाकर पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर की दावेदारी का विरोध शुरू हो गया। ठाकुर ने एक दिन पहले ही महू से फिर चुनाव लड़ने की इच्छा जताते हुए कहा था कि जहां उन्होंने सेवा की, वे चाहती है कि फिर उन्हें वहां सेवा करने का मौका मिले।