भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा के समक्ष कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता श्री योगेश गुप्ता ने मंगलवार को प्रदेश मीडिया सेंटर में भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा, पूर्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष अग्रवाल ने पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता श्री पंकज चतुर्वेदी, श्री नरेन्द्र सलूजा, श्री दुर्गेश केसवानी, श्री मिलन भार्गव उपस्थित रहे।