भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की दृष्टि से भारतीय जनता पार्टी का वरिष्ठ नेतृत्व 5 नवंबर को प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान उमरिया, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, केन्द्रीय मंत्री व प्रदेष चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक श्री नरेन्द्र सिंह तोमर नर्मदापुरम एवं रायसेन, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा छतरपुर, पन्ना, कटनी, केन्द्रीय मंत्री व प्रदेष चुनाव सह प्रभारी श्री अष्विनी वैष्णव एवं गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत भोपाल एवं देवास, केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल इंदौर व उज्जैन, केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भिण्ड, मुरैना, श्योपुर व ग्वालियर, केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर भोपाल, दमोह, श्री फग्गनसिंह कुलस्ते धार व बड़वानी जिले की विधानसभाओं में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे। 
- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 5 नवंबर को प्रातः 10.50 बजे उमरिया के बांधवगढ, दोपहर 12 बजे शहडोल के ब्यौहारी, दोपहर 12.55 बजे सीधी के धौहनी, दोपहर 1.55 बजे चुरहट, दोपहर 2.55 बजे सीधी के सिंहावल, शाम 4 बजे सिंगरौली के चितरंगी में स्थानीय कार्यक्रम एवं जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 5.10 बजे सिंगरौली में स्थानीय कार्यक्रम, रोड शो करेंगे। 
-केन्द्रीय मंत्री व प्रदेष चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक श्री नरेन्द्र सिंह तोमर प्रात 11.30 बजे नर्मदापुरम जिले की सोहागपुर विधानसभा के रामपुर में जनसभा, दोपहर 1 बजे रायसेन जिले की सॉंची विधानसभा में जनसभा, दोपहर 2.20 बजे उदयपुरा विधानसभा में जनसभा, दोपहर 3.40 बजे भोजपुर विधानसभा के सुल्तानपुर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। 
- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा 5 नवंबर को प्रातः 10.45 बजे छतरपुर जिले के राजनगर के उत्सव पैलेस, दोपहर 12.45 चंदला विधानसभा के वैश्य समाज धर्मशाला चंदला मार्केट, दोपहर 3 बजे पन्ना विधानसभा के लवकुश वाटिका  में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। शाम 4.15 बजे पन्ना के गोविन्द धाम में मंडल बैठक, शाम 5.20 बजे पवई विधानसभा के पन्ना के संदीपनी गार्डन में कार्यकर्ता सम्मेलन, शाम 7 बजे कटनी जिले के बहोरीबंद विधानसभा के जयरत्नम गार्डन में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।  
-केन्द्रीय मंत्री व प्रदेष चुनाव सह प्रभारी श्री अष्विनी वैष्णव एवं गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत प्रातः 11 बजे संत हिरदाराम नगर के मुस्कान गार्डन के सभागृह में हजुर विधानसभा के जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 1 बजे हरिहर नगर फंदा में सभा, साम 5 बजे देवास में विधानसभा संचालन समिति की बैठक और सायं 7 बजे नेताद्वय देवास में मराठी भाषी सम्मेलन में भाग लेंगे।
- केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल 5 नवंबर को प्रातः 11.30 बजे इंदौर के रेडिशन ब्लू होटल में पत्रकार-वार्ता को संबोधित करेंगे। दोपहर 2.30 बजे उज्जैन के केजीसी होटल में एवं शाम 6 बजे इंदौर के रेडिशन ब्लू होटल व्यापारियों से मुलाकात करेंगे।
- केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 5 नवंबर को प्रातः 11ः40 बजे श्योपुर की विजयपुर विधानसभा में, दोपहर 1.10 बजे मुरैना जिले के सबलगढ, दोपहर 2.20 बजे मुरैना के जोरा में, दोपहर 3.35 बजे मुरैना के अम्बाह में एवं शाम 4.45 बजे भिण्ड जिले के गोहद में, शाम 6.40 बजे ग्वालियर के पुरानी छावनी में एवं शाम 7.45 बजे ग्वालियर दक्षिण में विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेगें।
- केन्द्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर 5 नवंबर को प्रातः 11 बजे बंसल वन स्थित भाजपा प्रदेश मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। दोपहर 1.20 बजे दमोह में नवमतदाता सम्मेलन में शामिल होंगे।  
- केंद्रीय मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते 5 नवंबर को प्रातः 11.30  धार की कुक्षी विधानसभा में, दोपहर 2.30 बजे मनावर विधानसभा में, शाम 5 बजे बड़वानी में जनसभा एवं 7.30 बजे बड़वानी के धरमपुरी विधानसभा में जनसभा, रोडशो, रैली एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक में शामिल होंगे।