उज्जैन। बैंक ऑफ इंडिया, उज्जैन अंचल द्वारा बैंक राष्ट्रीयकरण दिवस के अवसर पर दिनांक 19 जुलाई 2025 को ग्राम चिकली, तहसील बड़नगर, जिला उज्जैन स्थित श्री हरसिद्धि गार्डन में किसान दिवस का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया।इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया के प्रधान कार्यालय, मुंबई से पधारे मुख्य महाप्रबंधक श्री नितिन देशपांडे जी ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों की जानकारी उपलब्ध कराना था। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु कृषि यंत्रों, पॉलीहाउस, खाद-बीज एवं कृषि वाहनों से संबंधित स्टॉल लगाए गए। साथ ही, बैंक ऑफ इंडिया के विभिन्न ऋण उत्पादों की जानकारी हेतु विशेष काउंटर की भी व्यवस्था की गई। इस आयोजन में कृषि वैज्ञानिकों, मध्य प्रदेश शासन के कृषि अधिकारी, पशुपालन चिकित्सक एवं प्रगतिशील किसानों ने भी भाग लिया तथा अपने अनुभव साझा कर उपस्थित किसानों को आधुनिक एवं उन्नत कृषि पद्धतियों के प्रति प्रेरित किया।मुख्य अतिथि श्री नितिन देशपांडे जी ने किसानों से प्रत्यक्ष संवाद कर उनकी समस्याओं एवं सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना। यह आयोजन किसानों को महत्वपूर्ण जानकारी एवं संसाधन उपलब्ध कराने की दिशा में बैंक ऑफ इंडिया की एक सफल एवं सराहनीय पहल के रूप में सिद्ध हुआ। किसान दिवस समारोह के अंतर्गत उज्जैन अंचल की विभिन्न शाखाओं द्वारा 102 करोड़ रुपय का कृषि ऋण वितरण किया गया।