मंत्री श्री सिंह ने बाबई खुर्द में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया

नरसिंहपुर l प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने रविवार को जिले के चीचली विकासखंड के ग्राम बाबई खुर्द में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया। उन्होंने यहां लाल चंदन का पौधा रोपा।
इस अवसर पर जिला समन्वयक मप्र जनअभियान परिषद श्री जयनारायण शर्मा ने बताया कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जिले में परिषद की नवांकुर संस्थाओं, ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों, सी.एम.सी.एल.डी.पी. पाठ्यक्रम के परामर्शदाताओं व विद्यार्थियों, स्वैच्छिक संगठनों, सामाजिक, धार्मिक संगठनों और आम नागरिकों के सहयोग से माह जुलाई, अगस्त एवं सितम्बर 2025 में 51 हजार पौधों का रोपण किया जायेगा। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत नवांकुर संस्था व हरदौल जनसेवा समिति सबुरिया, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बाबाई खुर्द में यह पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री डॉ. योगेश कौरव, श्री रामनारायण बड़कुर, श्री जयप्रकाश वर्मा, श्री जितेन्द्र राय, श्री अमरीश राय, श्री राजीव राय, श्री पाराग तिवारी, श्री नरेश चौकसे, श्री गजराज रुहेला, श्री यशवंत पटेल, श्री रामदयाल पटेल, श्री कीरत सिंह गुर्जर दद्दा भैया, श्री सुरेश मामूलिया, श्री कामता प्रसाद वर्मा, श्री चिंतामन पटेल, श्री भगवान दास पटेल, श्री गुड्डा पटेल, श्री हद्देश पटेल, श्री हक्के लाल हरिजन, श्री कोदू लाल, श्री अरविंद हरिजन, नवांकुर संस्था हरदौल जन सेवा समिती बसुरिया के सदस्य एवं बाबई खुर्द ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्यों, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बाबई खुर्द अध्यक्ष, अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और परिषद के अन्य सदस्य मौजूद थे।