दमोह l 

सरकार द्वारा सबसे पहले साइकिल वितरण का कार्य इस बार सही समय पर स्कूल खुलने के साथ-साथ प्रारंभ हो गयायह व्यवस्था बहुत अच्छी हैं। साईकिल वितरण करने पर सरकार की मंशा परिवार के लोगों पर खर्च का बोझ ना पड़े और छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक सुविधाऍ सरकार दे सकेसरकार इसका प्रयास कर रही हैसरकार कटिबद्ध हैयह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हैइस योजना के अंतर्गत एक गांव से दूसरे गांव को जाने वाली बेटी को साईकिल सरकार द्वारा प्रदान की जाती हैजिससे  बेटी को पैदल ना आना पड़े। इस आशय की बात प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री लखन पटेल ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खड़ेरी में आयोजित नि:शुल्क साईकिल वितरण कार्यक्रम के दौरान कही। कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित और माल्यापर्ण कर की गई।

            राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा खड़ेरी विद्यालय में 01 करोड़ 32 लाख रूपये अतिरिक्त कक्ष स्वीकृति की जानकारी देते हुए कहा जिसमें फर्नीचर और लेब स्वीकृत हो गई। आज हमारे पास फुटेरा स्कूल से मांग आई थीमैंने उनको आश्वस्त किया हैंमुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में स्वीकृति मिलेगी तो उनको भी सुविधा प्राप्त होगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के निर्देशों पर सभी विधायकमंत्री अपने-अपने क्षेत्र में जहाँ-जहाँ भी उपलब्ध हैं वहाँ साइकिल वितरण कार्य प्रारंभ कराये जाने के निर्देश दिए हैं। इसी तारतम्य में सभी जगह साईकिल वितरण की जा रही हैं।

            राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा लगन और मेहनत ही आगे बढने में मदद करेंगीकई बार हम भटक जाते हैयह बात भी सही है स्कूल और कॉलेज की लाईफ एक अलग जिंदगी और जीवन हैइसमें मस्ती और जिम्मेदारी भी है। उन्होंने बताया पहले सबसे पहले बड़े-बड़े गांव के लिए जहाँ 2000 की आबादी थी वहां की सड़को को बनाने का कार्य किया गया हैं अब मंजरे टोले जिनमें 250 की जहाँ आबादी हैंवहाँ पर भी सड़कें बनाने का काम सरकार कर रही हैं। 67 सड़कें अभी मंजूर कराई गई हैजो अलग-अलग गांव में अलग-अलग जगह की हैं। जो मोहल्ले छूट गए उनको भी लेने का काम करेंगे।            राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा लोगों के दुख में शामिल होकर उनकी तकलीफ दूर करने के लिए चाहे वह सड़कपानीपुल-पुलिया या स्कूल की बात हो जहाँ पर भी माँग आती हैं उस माँग को पूरा करने का प्रयास किया जाता हैं। इस बात का ध्यान साथी मंत्रीगण भी रखते हैं।

            इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष मंजू धर्मेन्द्र कटारे ने विद्यार्थियों को पढ़ने सबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दी। उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन किया।

            कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिसर में राज्यमंत्री श्री पटेल ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत आम का पौधा रोपित किया।

            इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष मंजू धर्मेन्द्र कटारे सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणशिक्षकगणविद्यार्थीगणअधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।