राज्यमंत्री श्री पटेल ने विद्यार्थियों को साईकिल वितरित की

दमोह l
सरकार द्वारा सबसे पहले साइकिल वितरण का कार्य इस बार सही समय पर स्कूल खुलने के साथ-साथ प्रारंभ हो गया, यह व्यवस्था बहुत अच्छी हैं। साईकिल वितरण करने पर सरकार की मंशा परिवार के लोगों पर खर्च का बोझ ना पड़े और छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक सुविधाऍ सरकार दे सके, सरकार इसका प्रयास कर रही है, सरकार कटिबद्ध है, यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, इस योजना के अंतर्गत एक गांव से दूसरे गांव को जाने वाली बेटी को साईकिल सरकार द्वारा प्रदान की जाती है, जिससे बेटी को पैदल ना आना पड़े। इस आशय की बात प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री लखन पटेल ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खड़ेरी में आयोजित नि:शुल्क साईकिल वितरण कार्यक्रम के दौरान कही। कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित और माल्यापर्ण कर की गई।
राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा खड़ेरी विद्यालय में 01 करोड़ 32 लाख रूपये अतिरिक्त कक्ष स्वीकृति की जानकारी देते हुए कहा जिसमें फर्नीचर और लेब स्वीकृत हो गई। आज हमारे पास फुटेरा स्कूल से मांग आई थी, मैंने उनको आश्वस्त किया हैं, मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में स्वीकृति मिलेगी तो उनको भी सुविधा प्राप्त होगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के निर्देशों पर सभी विधायक, मंत्री अपने-अपने क्षेत्र में जहाँ-जहाँ भी उपलब्ध हैं वहाँ साइकिल वितरण कार्य प्रारंभ कराये जाने के निर्देश दिए हैं। इसी तारतम्य में सभी जगह साईकिल वितरण की जा रही हैं।
राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा लगन और मेहनत ही आगे बढने में मदद करेंगी, कई बार हम भटक जाते है, यह बात भी सही है स्कूल और कॉलेज की लाईफ एक अलग जिंदगी और जीवन है, इसमें मस्ती और जिम्मेदारी भी है। उन्होंने बताया पहले सबसे पहले बड़े-बड़े गांव के लिए जहाँ 2000 की आबादी थी वहां की सड़को को बनाने का कार्य किया गया हैं अब मंजरे टोले जिनमें 250 की जहाँ आबादी हैं, वहाँ पर भी सड़कें बनाने का काम सरकार कर रही हैं। 67 सड़कें अभी मंजूर कराई गई है, जो अलग-अलग गांव में अलग-अलग जगह की हैं। जो मोहल्ले छूट गए उनको भी लेने का काम करेंगे। राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा लोगों के दुख में शामिल होकर उनकी तकलीफ दूर करने के लिए चाहे वह सड़क, पानी, पुल-पुलिया या स्कूल की बात हो जहाँ पर भी माँग आती हैं उस माँग को पूरा करने का प्रयास किया जाता हैं। इस बात का ध्यान साथी मंत्रीगण भी रखते हैं।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष मंजू धर्मेन्द्र कटारे ने विद्यार्थियों को पढ़ने सबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दी। उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिसर में राज्यमंत्री श्री पटेल ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत आम का पौधा रोपित किया।
इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष मंजू धर्मेन्द्र कटारे सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, शिक्षकगण, विद्यार्थीगण, अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।