सागर जिले की रहली विधानसभा सीट भाजपा का अभेद किला बन चुकी हैl जहां से भाजपा लगातार मंत्री गोपाल भार्गव के नेतृत्व में आठ बार से जीतती आ रही है और एक बार फिर लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव यहां से चुनाव मैदान में होंगे l कांग्रेस यहां से अपने लगभग सभी दिग्गज नेताओं को चुनाव में उतार चुकी है परंतु कांग्रेस को कभी यहां से सफलता नहीं मिलीl कांग्रेस की टिकट पर मंत्री गोपाल भार्गव के खिलाफ दिग्गज कांग्रेसी नेता महादेव हजारी ,पूर्व मंत्री मुकेश नायक, जीवन पटेल, भरत चौधरी, पूर्व मंत्री बृज बिहारी पटेरिया ,अवधेश हजारी चुनाव लड़ चुके हैं परंतु इन सब को गोपाल भार्गव ने पराजित कर दियाl लोक निर्माण मंत्री भार्गव जन सामान्य के लिए हरदम उपलब्ध रहते वाले एवं उनके लिए लड़ने वाले नेता है संभवत उनकी यही छवि उनके रिकॉर्ड के पीछे हैl रहली विधानसभा क्षेत्र मंत्री गोपाल भार्गव के नेतृत्व में विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा हैl भार्गव का सामाजिक संपर्क बहुत तगड़ा है और वोट इसी से उन्हें मिल जाते हैंl रहली विधानसभा में स्थिति यह है कि गोपाल भार्गव ने क्षेत्र के ज्यादातर लोगों से सीधे संपर्क बनाए हैं उनके छोटे-मोटे कामों को भी व्यक्तिगत तौर पर स्वयं देखते हैं l कांग्रेस की तमाम कोशिशें यहां मैदान में नजर नहीं आती है l मंत्री गोपाल भार्गव का कहना है कि क्षेत्र में मैंने क्या क्या काम करवाए हैं, बाहर के लोग भी आ कर देखें l जनता जो चाहती है वह काम हम जरूर करवाते हैं ,जो काम संभव हुए हैंl वह सब करवाए गए हैंl मंत्री भार्गव अब तक 21000 से भी अधिक कन्याओं का कन्यादान कर चुके हैंl रहली विधान सभा में विकास का पहिया निरंतर रफ्तार पकड़ रहा हैl गढ़ाकोटा का रहस मेला अपनी अलग पहचान रखता है l पिछले विधानसभा चुनाव में गोपाल भार्गव प्रचार के लिए एक भी दिन नहीं गए इसके बावजूद उन्होंने अपने प्रतिद्वन्दी कांग्रेस प्रत्याशी को आधे लाख से भी अधिक मतों से चुनाव में पराजित किया l अगर जातिगत रूप से देखें तो यह कुर्मी और ब्राह्मण लगभग 40 - 40% है, शेष 20% पिछड़ा वर्ग तथा अन्य वर्ग के हैंl हर चुनाव में जहां से कुर्मी और ब्राह्मण समुदाय के अलावा हार जीत में 20%अन्य समाज के मतदाताओं की भूमिका महत्वपूर्ण रहती हैl