बुरहानपुर एसपी देवेंद्र पाटीदार के अनुसार सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट वायरल होने के बाद एक समुदाय विशेष के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठे हो गए। थाने के बाद विरोध प्रदर्शन कर वे आरोपी पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि पोस्ट के जरिए लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराया और भीड़ को तितर-बितर किया। इसके बाद, रात करीब 10 बजे आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की जांच की जा रही है। फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है।