नई दिल्ली । उपराष्ट्रपति पद के लिए भाजपा में गहन मंथन शुरू हो गया है अगला उपराष्ट्रपति उम्मीदवार कौन होगा , इस विषय पर बड़ी चतुराई से विचार विमर्श किया जा रहा है जिससे भाजपा को आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में फायदा मिले l यही वजह है कि अगला उपराष्ट्रपति बिहार से हो सकता है क्योंकि बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं l इस बीच, एक चर्चा यह भी है कि जदयू सांसद हरिवंश के नाम पर भी विचार किया जा सकता है। उन्होंने अपने करीब सात साल के कार्यकाल में सत्ताधारी दल का भरोसा हासिल किया है।