आईसीसी ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के तौर पर तेज गेंदबाज बुमराह को नामित किया

मुंबई। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया। हालांकि, टीम इंडिया सीरीज नहीं जीत पाई लेकिन बुमराह को उनके प्रदर्शन के कारण आईसीसी ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के तौर पर नामित किया है। दरअसल, आईसीसी ने दिसंबर 2024 महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार के लिए नामित किया है। बुमराह ने दिसंबर में तीन टेस्ट में 14.22 के औसत से 22 विकेट चटकाए। 31 वर्षीय तेज गेंदबाज ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पांच टेस्ट में कुल 32 विकेट लिए हैं। बुमराह पीठ में जकड़न के कारण सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में नहीं खेल पाए थे।