दमोह नगर पालिका में पदस्थ सीएमओ प्रदीप शर्मा के साथ हुए स्याही कांड के बाद सागर संभाग के संयुक्त संचालक ने उन्हें तत्काल प्रभाव से सागर कार्यालय में अटैच कर दिया है। उनकी जगह पन्ना जिले के गुनौर नगर पालिका परिषद के सीएमओ रामचरण अहिरवार चार्ज संभालेंगे। जारी आदेश में दमोह सीएमओ को शांति व्यवस्था भंग करने का आरोपी बताया गया है। स्याही कांड से जुड़े दोनों भाजपा कार्यकर्ताओं को दोषी पाया गया और उनके खिलाफ कोतवाली थाने में केस दर्ज किया गया। इस कार्रवाई से नाराज भाजपाई और हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने 19 अप्रैल को दमोह बंद का आह्वान किया और मांग की कि धार्मिक ध्वज हटवाने का प्रयास करने वाले सीएमओ पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई। इसके बाद नगरीय प्रशासन विभाग, सागर संभाग के संयुक्त संचालक ने सीएमओ प्रदीप शर्मा पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें सागर कार्यालय अटैच कर दिया।