मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में श्री अन्न (मिलेट) प्रोत्साहन सह कृषि विज्ञान मेला का आयोजन
छिंदवाड़ा l उपसंचालक कृषि जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि श्री अन्न (मिलेट) प्रोत्साहन सह कृषि विज्ञान मेला का आयोजन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य अतिथि में 21 फरवरी को छिंदवाड़ा के पोला ग्राउंड ,दशहरा मैदान में किया जा रहा है l मेले का उद्देश्य किसानों को कृषि की नवीनतम तकनीकी की जानकारी देने के साथ-साथ जन सामान्य को मिलेट से बने व्यंजनों को प्रोत्साहित करने पर केंद्रित होगाl
विशेष आकर्षण
1. मिलेट्स (श्री अन्न) से बनने वाले पारंपरिक व्यंजनों के स्टाल ।
2. एफपीओ / एनजीओ/ स्व सहायता समूहों / कृषकों के मिलेट्स एवं जैविक उत्पाद।
3. नरसिंहपुर जिले की तुअर दाल एवं गुड, सिवनी का जीराशंकर चावल एवं किनोवा, बालाघाट का चिन्नौर चावल, मंडला का मिलेट्स उत्पाद के साथ ही अन्य जिलों के प्रसिद्ध उत्पादों के स्टाल ।
4. विभिन्न कृषि आदानों बीज, खाद एवं अन्य आदानों के स्टाल ।
5. मिलेट्स उत्पादन एवं प्रसंस्करण की जानकारी देने हेतु कृषक संगोष्ठी ।
6. कृषि एवं संबंध विभागों जैसे-उद्यानिकी, पशुपालन, ग्रामीण आजीविका मिशन, अभियांत्रिकी एवं अन्य विभागों के स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी जायेगी।