नई दिल्ली । आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी ने एक्स पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें बताया गया कि उन्हें और थरूर को संसद बहस से दूर रखा गया है। उन्होंने इस पोस्ट के साथ 1970 की फिल्म 'पूरब और पश्चिम' के देशभक्ति गीत की पंक्तियां लिखीं कि भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं। सांसद शशि ठाकुर के बाद मनीष तिवारी भी कांग्रेस के अंदर और बाहर चर्चा में बने हुए हैं पिछले कुछ समय से ना तो यह कांग्रेस में एडजस्ट हो पा रहे हैं और ना ही कांग्रेस एडजस्ट कर पा रही है l