श्री महेंद्र दोहारे ने 9 अक्टूबर, 2023 से सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कार्यपालक निदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया l इस पद पर पदोन्नती से पहले, श्री महेंद्र दोहारे पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य महाप्रबंधक थेl पंजाब नेशनल बैंक में उनकी पिछली पोस्टिंग बिजनेस एक्विजिशन और रिलेशनशिप मैनेजमेंट डिवीजन के प्रमुख के रूप में थीl  उन्होंने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन डिविजन भी संभाला हैl
श्री महेंद्र दोहारे (मार्केटिंग एंड फाइनेंस में एमबीए, सीएआईआईबी) ने कॉर्पोरेशन बैंक में एक परिवीक्षाधीन अधिकारी के रूप में अपना करियर शुरू किया और उनके पास नेतृत्व भूमिकाओं में दो दशकों से अधिक का पेशेवर बैंकिंग अनुभव हैl 

बैंकिंग उद्योग में अपने लंबे कार्यकाल के दौरान उन्होंने विभिन्न शाखाओं, जोनल कार्यालयों, सर्कल कार्यालय और प्रधान कार्यालय में काम किया, उन्होंने फिनटेक, क्रेडिट कार्ड, मर्चेंट एक्वायरिंग बिजनेस, आईटी, एमआईएस और डिजिटल बैंकिंग जैसी जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक संभालाl 

श्री महेंद्र दोहारे ने त्रिपुरा ग्रामीण बैंक (टीजीबी) और पीएनबी कार्ड्स एंड सर्विसेज लिमिटेड के बोर्ड में नामांकित निदेशक के रूप में भी पदभार संभालाl