छिंदवाड़ा l प्राकृतिक खेती करने वाले आदिवासी किसान पूरनलाल पिता निरपत इनवाती ग्राम भुमका ग्राम पंचायत भुमका, विकास खण्ड हरर्ई जिला छिंदवाड़ा द्वारा शासन की निम्न योजनाओं का लाभ लिया गया-

1. नलकूप खनन कृषि विभाग द्वारा

2. स्प्रिंकलर पाइप लाइन कृषि विभाग द्वारा

3. ड्रिप एरिगेशन उपकरण उद्यान विभाग द्वारा

4. मछली पालन हेतु मछली बीज आत्मा परियोजना द्वारा

5. आत्मा परियोजना से जंगली जानवरो से बचाव हेतु कॉप गार्ड यंत्र प्रदाय किया गया।

6. खेत तालाब योजना से 0.5 एकड़ में तालाब निर्माण जनपद पंचायत द्वारा उपरोक्त सभी योजनाओं का लाभ लेते हुये किसान द्वारा प्राकृतिक पध्दति
अपनाते हुये एक एकड़ में केले की खेती,टमाटर एवं अन्य सब्जियां 2 एकड़ में, मक्के की खेती 2 एकड़,फलदार पौधे 2 एकड़ में l विगत 6-7 वर्षो से किसान द्वारा 6 एकड़ में प्राकृतिक खेती कर प्रति वर्ष लगभग 5 लाख रूपये की शुध्द आय प्राप्त की जा रही है।