मंत्री श्री चौहान ने जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया
अलीराजपुर - गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं एवं तीन कानूनों में हुए बदलाव संबंधित प्रदर्शनी का प्रदर्शन स्थानीय खेल परिसर में किया गया। इस प्रदर्शनी का अवलोकन मध्यप्रदेश के वन, पर्यावरण एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग मंत्री श्री नागर सिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौहान, कलेक्टर डाॅ अभय अरविंद बेडेकर, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी ने किया। श्री चौहान ने प्रदर्शनी में प्रदर्शित चित्रों एवं जानकारी को बेहतर प्रयास बताया। उन्होंने प्रदर्शन के प्रदर्शन के बेहतर प्रस्तुतिकरण कर जनसंपर्क कार्यालय अलीराजपुर के प्रयासों की प्रशंसा की। प्रदर्शनी के माध्यम से मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, उच्च शिक्षा में आधुनिक नवाचार, मुख्यमंत्री आपके ग्राम योजना, पी एम स्व निधि योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, स्वामित्व योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, जल जीवन मिशन के बारे में जानकारी दी गई। इसी तरह महिला से शादी का झांसा देकर शारिरिक संबंध बनाने या पहचान छुपाकर विवाह करने पर 10 वर्ष की सजा, खत्म हुआ अंग्रेजी राज तीन मूलभूत कानूनों में हुआ क्रांतिकारी परिवर्तन, महिला सशक्तिकरण में मध्यप्रदेश पुलिस अग्रणी, पहली बार दंड के सुधारात्मक रूप से सामुदायिक सेवा का प्रावधान, अब घटना स्थल की होगी वीडियो रिकार्डिंग, मजिस्ट्रेट को 48 घंटे में भेजी जाएगी घटना स्थल की तलाशी संबंधी रिपोर्ट, 7 वर्ष या उससे अधिक कारावास के अपराध से जुड़े घटना स्थल की जांच करेंगे फाॅरेंसिक एक्सपर्ट, आरोप मुक्त होने का निवेदन न्यायालय में 7 दिवस के भीतर करना, संगठित अपराध, आतंकवाद, माबलीचिंग, चैन स्नैचिंग आदि पहली बार स्पष्ट रूप से प्रावधानित, ई एफ आई आर का प्रावधान, अब घर बैठे भी दर्ज कराई जा सकती है एफ आई आर, अब किसी भी पुलिस थाने में दर्ज करा सकते है एफ आई आर कि जानकारी प्रदर्शनी के माध्यम से दी गई। प्रदर्षनी का अवलोकन गणतंत्र दिवस के आयोजन उपस्थित बडी संख्या में गणमान्यजन, युवाओं, स्कूली विद्यार्थियों, आमजन, अधिकारी-कर्मचारीगण, मीडियाकर्मियों आदि ने किया।