क्या कप्तान को लेकर नहीं बन पा रही आम सहमति?
रोहित शर्मा के टी - 20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने के बाद अब चर्चा तेज है कि भारत का इस प्रारूप में अगला कप्तान कौन होगा? हार्दिक पांड्या इस दौड़ में सबसे आगे थे, लेकिन सूर्यकुमार यादव के नाम की चर्चा अब तेज हो गई है सूत्रों के अनुसार, हार्दिक इस दौड़ में पिछड़ गए हैं। भारतीय टीम की घोषणा में देरी होने से यह सवाल उठ रहा है कि क्या कप्तान के कारण ही अब तक टीम घोषित नहीं की गई है?