छिंदवाडा़ l जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा बताया गया कि राज्य शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए निर्धारित धान उपार्जन नीति के तहत जिले में धान उपार्जनकार्य 2 दिसंबर 2024 से 20 जनवरी 2025 तक संचालित किया जाएगा। इसके तहत 3 दिसंबर 2024 को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित छिंदवाड़ा में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

        बैठक में जिला स्तरीय समिति के सदस्यों के साथ सभी संबंधित समिति प्रबंधक, खरीदी प्रभारी एवं कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उपार्जन समितियों को शासन की नीति के अनुसार आवश्यक भौतिक सुविधाएं एवं मानव संसाधन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

        बैठक में उपार्जन केंद्रों पर बारदाना, गुणवत्ता निर्धारण, उपज की तौल और परिवहन की व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके अलावा अस्थायी और स्थायी भंडारण की व्यवस्था, गोदामों में उपज का सुरक्षित भंडारण और वित्तीय प्रबंधन पर जोर दिया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम : प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्था प्रबंधकों और केंद्र प्रभारियों को प्रबंधन, लेखा, गुणवत्ता और कंप्यूटरीकरण का प्रशिक्षण दिया गया। डेटा एंट्री ऑपरेटरों को धान उपार्जन, डे-क्लोजर रिपोर्ट, आर-2-टी, परिवहन एवं जे.आई.टी. आधारित ऑनलाइन भुगतान के लिए प्रशिक्षित किया गया।